जिला जायसवाल संघ के कार्यालय का पूर्व मेयर ने किया उद्घाटन
तसवीर- कार्यालय का उद्घाटन करते पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवालतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). जिला जायसवाल संघ के कार्यालय का शहर के रीता पैलेश मुंगेरीगंज में फीता काट कर उद्घाटन नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ राकेश कुमार रोशन ने की. इस मौके पर पूर्व मेयर श्री अग्रवाल ने कहा […]
तसवीर- कार्यालय का उद्घाटन करते पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवालतसवीर-13(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). जिला जायसवाल संघ के कार्यालय का शहर के रीता पैलेश मुंगेरीगंज में फीता काट कर उद्घाटन नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ राकेश कुमार रोशन ने की. इस मौके पर पूर्व मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि जासयवाल संघ का अपना कार्यालय होने से कायोंर् के निष्पादन में लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने संघ की एकजुटता व संगठन की मजबूती पर भी बल दिया. मौके पर आगत अतिथियों का स्वगत करते हुए उन्हें चादर व बुके से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सुरेश जायसवाल, गुलाब चौधरी, वाल्मीकि चौधरी, पूर्व सरपंच अरविंद कुमार चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, सचिव राकेश चौधरी, संजय चौधरी, संजय दिवाकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर संघ के उपस्थित पदाधिकारियों ने वैश्य समाज को जिला में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया.
