ठनका गिरने से दो घायल

बेगूसराय/बलिया. अचानक मौसम के बदलते मिजाज ने सोमवार को जिले के लोगों को परेशानी में डाल दिया. तेज हवा व बारिश से घंटों लोग जूझते रहे. मौसम की बेरुखी के कारण किसानों को भारी झटका लगा है. बताया जाता है कि गेहूं फसल की व्यापक क्षति हुई है, जिससे किसानों की नींद हराम हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:02 PM

बेगूसराय/बलिया. अचानक मौसम के बदलते मिजाज ने सोमवार को जिले के लोगों को परेशानी में डाल दिया. तेज हवा व बारिश से घंटों लोग जूझते रहे. मौसम की बेरुखी के कारण किसानों को भारी झटका लगा है. बताया जाता है कि गेहूं फसल की व्यापक क्षति हुई है, जिससे किसानों की नींद हराम हो गयी है. किसान फसल काट कर घर ले जाने की तैयारी में थे कि भगवान किसानों के मुंह की रोटी छिन ली. वहीं दूसरी ओर बलिया प्रतिनिधि के अनुसार तेज हवा व बारिश के चलते ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के कसबा दियारे में उमेश यादव एवं उसके पुत्र गंभीर रू प से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया है.

Next Article

Exit mobile version