दनौली-फुलवड़िया में ट्रेनों के ठहराव की मांग
बलिया : दनौली-फुलवड़िया रेलवे स्टेशन क्षेत्र से संबंधित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को सौंपा, जिसमें कहा गया है कि इस स्टेशन व पोषक क्षेत्र के लोग किसान मजदूर, अनुसूचित जाति,पिछड़ी जाति,अति पिछड़ी जाति बहुसंख्यक लोग राज्य के बाहर दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी करते हैं, जिन्हें आने-जाने में बेगूसराय व […]
बलिया : दनौली-फुलवड़िया रेलवे स्टेशन क्षेत्र से संबंधित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को सौंपा, जिसमें कहा गया है कि इस स्टेशन व पोषक क्षेत्र के लोग किसान मजदूर, अनुसूचित जाति,पिछड़ी जाति,अति पिछड़ी जाति बहुसंख्यक लोग राज्य के बाहर दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी करते हैं, जिन्हें आने-जाने में बेगूसराय व लखमिनियां का चक्कर लगाना पड़ता है.
इस स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस एवं महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव करने एवं रेलवे गुमटी-40 से गुमटी-38 तक पक्की पहुंच पथ बनाने की मांग की. इस मौके पर अधिवक्ता शशि प्रसाद यादव, मणिशंकर यादव, महेश रजक, अजय कुमार यादव,नरेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं बखरी(नगर). रेल राज्यमंत्री के आगमन के मौके पर दैनिक यात्राी संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सलौना स्टेशन से संबंधित स्मारपत्र सौंपा गया.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव मनीष पटेल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, डॉ आलोक आदि शामिल थे. मंत्री को दिये ज्ञापन में सलौना स्टेशन पर पीआरएस सुचारु रूप से चलाये जाने, 12523 एनजीपी नयी दिल्ली एक्सप्रेस,अजमेर एक्सप्रेस, 12407 एनजीपी-अमृतसर एक्सप्रेस, 12531 सहरसा-अमृतसर,जनसाधारण एक्सप्रेस के सलौना स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की गयी है.