आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
बखरी(नगर) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चमहमीद में एमडीएम एवं विकास कार्य ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. सोमवार को विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को लौटना पड़ा. इस बाबत ग्रामीण तनवीर हसन, ललटून कुमार, राजीव शर्मा,गोविंद महतो आदि ने बताया कि बीते दो फरवरी को ही पूर्व प्रभारी विद्यासागर यादव द्वारा अंजारूल […]
बखरी(नगर) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चमहमीद में एमडीएम एवं विकास कार्य ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. सोमवार को विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को लौटना पड़ा.
इस बाबत ग्रामीण तनवीर हसन, ललटून कुमार, राजीव शर्मा,गोविंद महतो आदि ने बताया कि बीते दो फरवरी को ही पूर्व प्रभारी विद्यासागर यादव द्वारा अंजारूल हक को प्रभार सौंप दिया गया है, बावजूद खाता स्थानांतरण नहीं होने के कारण एमडीएम सहित विद्यालय का विकास कार्य बाधित है. इस बाबत बीइओ शंभु प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी.आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.