विकलांगों का तीन दिवसीय ग्रांड फिनाले समाप्त

बेगूसराय(नगर). शहर के दिनकर भवन में विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय विकलांगजनों का मंचीय सांगीतिक प्रतिभा का ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें जज के रू प में डॉ मनोहर गोपाल, रमा मौसम, उद्घोषक प्रफूल्लचंद मिश्र, म्यूजिक इंस्टूमेंट में हारमोनियम पर कन्हैया कुमार, नाल पर विपुल, ऑरगेन पर मुकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:02 PM

बेगूसराय(नगर). शहर के दिनकर भवन में विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय विकलांगजनों का मंचीय सांगीतिक प्रतिभा का ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें जज के रू प में डॉ मनोहर गोपाल, रमा मौसम, उद्घोषक प्रफूल्लचंद मिश्र, म्यूजिक इंस्टूमेंट में हारमोनियम पर कन्हैया कुमार, नाल पर विपुल, ऑरगेन पर मुकेश व पैड पर सचिन ने प्रतिभागियों के मन को खूब बहलाया. कार्यक्रम में छह प्रतिभागियों ने चार राउंड में अपने संगीत से दर्शकों एवं जज के सामने अपनी चुनौती प्रस्तुत की. ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, विकलांग जन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार के सहयोग से किया गया. स्पेशल बेगूसराय आइडियल का खिताब आनंद कुमार को मिला. उपविजेता धर्मेंद्र कुमार रहे, जिन्हें क्रमश: 5001 एवं 2001 रुपये से सम्मानित किया गया. चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र के साथ 501 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल रू प से संपन्न कराने में संस्थान के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र पोद्यार, सचिव डॉ मनोज कुमार, संयुक्त सचिव विजय कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार शर्मा, रंजीता कुमारी, विकास रंजन, कल्पना सिंह, बबिता देवी समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version