एनएच 31 पर ट्रक कीचड़ में फंसा, आवागमन बाधित रहा
सोमवार को बारिश होने से चार घंटे तक ठप रहा आवागमनसाहेबपुरकमाल. एनएच 31 पर सनहा ढाला के समीप एक ट्रक के कीचड़ में फंस जाने के कारण सोमवार की देर शाम को सड़क जाम हो गया. लगभग चार घंटे तक सड़क की दोनों तरफ सैकड़ों वाहन कतार में खड़े रहे. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने […]
सोमवार को बारिश होने से चार घंटे तक ठप रहा आवागमनसाहेबपुरकमाल. एनएच 31 पर सनहा ढाला के समीप एक ट्रक के कीचड़ में फंस जाने के कारण सोमवार की देर शाम को सड़क जाम हो गया. लगभग चार घंटे तक सड़क की दोनों तरफ सैकड़ों वाहन कतार में खड़े रहे. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी ने वहां पहुंच कर अथक प्रयास के बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया. अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि सनहा और राजा पेट्रोल पंप के बीच चार दिन पूर्व दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो जाने के कारण सड़क के बगल से वाहनों का आवागमन हो रहा था. सोमवार की दोपहर बाद वर्षा होने के कारण उक्त स्थान पर कीचड़ हो गया. सोमवार की शाम सामान से लदा एक ट्रक गुजरने के क्रम में कीचड़ में फंस गया, जिस कारण सड़क पूर्णत: अवरुद्ध हो गया. हालांकि, क्रेन मंगा कर काफी मशक्कत के बाद फंसे ट्रक को निकालने के साथ-साथ पूर्व से खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी सड़क किनारे ला कर खड़ा कर दिया और सड़क के अवरुद्ध को दूर कर दिया गया. करीब 10 बजे रात से आवागमन सुचारु रूप से होने लगा.