हत्यारे को गिरफ्तार किया जाये

विरोध में एआइएसएफ तीन को सड़क जाम कर करेगा प्रदर्शनरामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, बीहट के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकातस्वीर-अरथी जुलूस के साथ प्रदर्शन करते एआइएसएफ के छात्रतस्वीर-14बीहट ़ लाखो ओपी क्षेत्र के भैरवार गांव निवासी राज कपुर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हत्या करने के बाद फरार आरोपितों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

विरोध में एआइएसएफ तीन को सड़क जाम कर करेगा प्रदर्शनरामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, बीहट के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकातस्वीर-अरथी जुलूस के साथ प्रदर्शन करते एआइएसएफ के छात्रतस्वीर-14बीहट ़ लाखो ओपी क्षेत्र के भैरवार गांव निवासी राज कपुर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की हत्या करने के बाद फरार आरोपितों पर अब तक पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित एआइएसएफ, बरौनी की अंचल इकाई द्वारा रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, बीहट के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र नेता रामकृष्ण ने किया. छात्र नेता ने कहा कि मृतक अमन बीहट कॉलेज का होनहार छात्र था. वह हमेशा एआइएसएफ छात्र संगठन द्वारा उठाये गये ज्वलंत मुद्दों पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. अगर अमन के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो संगठन तीन अप्रैल को सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करेगा. बरौनी प्रखंड अध्यक्ष एआइएसएफ के छात्र नेता राकेश कुमार ने सरकार से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देकर आर्थिक मदद करने की मांग की. इस मौके पर प्रवीण, श्रवण, राहुल, अंकित, रोशन, विक्रम, निरंजन, राजू, अजीत, संदीप सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version