विद्यार्थी परिषद ने मनाया काला दिवस
पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध तसवीर-बरौनी में काला दिवस मनाते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). 30 मार्च को शांतिपूर्वक बिहार बंद के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिले में काला दिवस मनाया. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार एवं नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में […]
पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध तसवीर-बरौनी में काला दिवस मनाते विद्यार्थी परिषद के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). 30 मार्च को शांतिपूर्वक बिहार बंद के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिले में काला दिवस मनाया. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार एवं नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने काली पट्टी लगा कर प्रतिरोध मार्च निकाला. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी एवं जिला प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि 30 मार्च को बिहार बंद ऐतिहासिक रहा. बंद के दौरान बिहार सरकार ने साजिश के तहत प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कराया था. इस तरह की घटना बिहार सरकार की हताशा को दरसाती है. छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन को तेज किया जायेगा. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार एवं नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने कहा कि यह सरकार लाठी एवं गोली के बल पर छात्रों की मांगों को दबाना चाहती है. इसके खिलाफ हम अभियान को तेज करेंगे. एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गयी है. बेगूसराय में छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय की मांग लगातार की जा रही है. इसके बाद भी मांगों की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होना सरकार का छात्रों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति को दरसाता है. इस मौके पर अविनाश, गोलू, सौरभ, राहुल, अमन, धीरज, बासुकी, राहुल कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. बरौनी में भी छात्रों ने काला दिवस मना कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.