बीएमसीयू बल्कुलर की हुई स्थापनातस्वीर-उद्घाटन के मौके पर उपस्थित डेयरी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तस्वीर-3तस्वीर-मौके पर लोगों की भीड़ तस्वीर-4भगवानपुर. किसानों की मेहनत व दुग्ध समिति का प्रबंधन ने रंग लाया. इसी का फलाफल है कि यहां बीएमसीयू बल्कुलर की स्थापना हुई है. बल्कुलर लगने से यहां के पशुपालक किसानों के दूध रखने का उत्तम प्रबंधन हो गया. अब इसका लाभ दुग्ध समिति के साथ-साथ किसानों को मिलेगा. उक्त बातें मंगलवार को क्षेत्र के रामपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में बीएमसीयू बल्कुलर का उद्घाटन करते हुए बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज किसानों के सहयोग से बरौनी डेयरी विकास के पथ पर अग्रसर हैं. बरौनी डेयरी का प्रोडक्ट मिठाई, दही सहित अन्य सामग्री देश के विभिन्न प्रदेशों में अपनी पहचान बनायी है. किसानों की सुविधा का हर वक्त डेयरी ध्यान में रख कर काम करती है. बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा ने कहा कि किसान ही दुग्ध समिति के असली मालिक हैं. इसके बिना विकास संभव नहीं है. इस अवसर पर 219 किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस मौके पर निदेशक मंडल सदस्य शिवनाथ चौधरी, दुग्ध समिति अध्यक्षा नीलू देवी, सचिव सह मुखिया रेखा देवी, हरेकृष्ण राय, प्रमुख लालबाबू पासवान आदि उपस्थित थे.
बल्कुलर किसानों के लिए फायदेमंद : विजय
बीएमसीयू बल्कुलर की हुई स्थापनातस्वीर-उद्घाटन के मौके पर उपस्थित डेयरी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तस्वीर-3तस्वीर-मौके पर लोगों की भीड़ तस्वीर-4भगवानपुर. किसानों की मेहनत व दुग्ध समिति का प्रबंधन ने रंग लाया. इसी का फलाफल है कि यहां बीएमसीयू बल्कुलर की स्थापना हुई है. बल्कुलर लगने से यहां के पशुपालक किसानों के दूध रखने का उत्तम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement