लापता चार वर्षीय बालक बरामद
बीहट. अपने नाना बरियाही निवासी फूलो यादव के यहां आया चार वर्षीय ऋषिमुनि कुमार आखिरकार 12 घंटे के बाद सकुशल बरामद हो गया. खेलने के क्रम में घर से दूर निकल गया और रास्ता भूल कर दूसरे गांव मल्हीपुर विशनपुर पहुंच गया. चकिया थाने में पदस्थापित पीएलभी पिंकी कुमारी ने उक्त बालक को परिजनों को […]
बीहट. अपने नाना बरियाही निवासी फूलो यादव के यहां आया चार वर्षीय ऋषिमुनि कुमार आखिरकार 12 घंटे के बाद सकुशल बरामद हो गया. खेलने के क्रम में घर से दूर निकल गया और रास्ता भूल कर दूसरे गांव मल्हीपुर विशनपुर पहुंच गया. चकिया थाने में पदस्थापित पीएलभी पिंकी कुमारी ने उक्त बालक को परिजनों को सौंप दिया.