दो शिक्षकों को दी गयी विदाई

तसवीर-विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य लोगतसवीर-16लाखो. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धबौली डीह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेवानिवृत्त दो शिक्षक केदार झा एवं ललन प्रसाद सिंह को विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने कहा कि श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:02 PM

तसवीर-विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य लोगतसवीर-16लाखो. सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धबौली डीह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेवानिवृत्त दो शिक्षक केदार झा एवं ललन प्रसाद सिंह को विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने कहा कि श्री झा शिक्षक ही नहीं हमारे अभिभावक के रू प में विद्यालय में दिशा निर्देशन का कार्य कर रहे थे. इनका कार्यकाल विद्यालय में सराहनीय रहा. श्री झा अनवरत शिक्षा से जुड़े रहे. उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय, खम्हार, रामधारी सिंह दिनकर उच्च विद्यालय, सिमरिया, गायत्री कन्या उच्च विद्यालय, बेगूसराय एवं सरयू प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय, विनोदपुर में 34 वर्षों तक पुरोहित कर्म से जीवन-यापन करते हुए अवैतनिक सेवा की. महज तीन वर्षों तक सरकारी विद्यालयों में सेवा देकर सेवानिवृत्त हो गये. पांच वर्षों मेें विद्यालय में अपनी सेवा देने वाले दूसरे शिक्षक ललन प्रसाद सिंह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये. उनका भी विद्यालय में विदाई सम्मान किया गया. इस मौके पर उत्क्रमित विद्यालय भगवान टोल के प्रधानाध्यापक जयनारायण ठाकुर, शिक्षिका अनिता कुमारी, माधुरी देवी, सचिव राबड़ी देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version