31 मार्च को कोषागार में नहीं दिखी गहमागहमी
तसवीर- जिला कोषागार कार्यालयतसवीर-17बेगूसराय(नगर). 31 मार्च का दिन लेखा-जोखा व बिल पास कराने के लिए महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन सरकारी विभागों में बिल पास कराने की होड़ मची रहती है. पूरे दिन इसको लेकर गहमागहमी का नजारा बना रहता था, लेकिन इस बार कुछ खास ही देखने को मिला. जिला कोषागार का […]
तसवीर- जिला कोषागार कार्यालयतसवीर-17बेगूसराय(नगर). 31 मार्च का दिन लेखा-जोखा व बिल पास कराने के लिए महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन सरकारी विभागों में बिल पास कराने की होड़ मची रहती है. पूरे दिन इसको लेकर गहमागहमी का नजारा बना रहता था, लेकिन इस बार कुछ खास ही देखने को मिला. जिला कोषागार का कार्यालय में पूरे दिन शांत दिखा. अन्य वषार्ें की भांति इस बार बिल पास कराने को लेकर कोई होड़ नहीं देखी गयी. ज्ञात हो कि पूर्व में ही जिलाधिकारी के द्वारा 31 मार्च को लेकर कई निर्देश दिये गये थे. इसके चलते पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्यों को निबटाने का काम किये. इसके चलते इस बार लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. जिला कोषागार पदाधिकारी निर्भय कुमार ने बताया कि 31 मार्च के मौके पर जिला कोषागार में किसी प्रकार की गहमागहमी इस बार नहीं रही. सामान्य दिनों की तरह लोगों ने अपने कार्यों को निबटाया.