नीलगायों के आतंक से लोग परेशान
साहेबपुरकमाल. विगत कई माह से नीलगायों के आतंक से सब्दलपुर पंचायतवासी परेशान हैं. नीलगाय ने अब तक करीब एक दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. सब्दलपुर पंचायत की मुखिया आशा देवी, मुखियापति योगेंद्र यादव ने बताया कि सब्दलपुर गांव के रामकृपाल सिंह, बाबूराही के इंद्रदेव यादव सहित कई […]
साहेबपुरकमाल. विगत कई माह से नीलगायों के आतंक से सब्दलपुर पंचायतवासी परेशान हैं. नीलगाय ने अब तक करीब एक दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. सब्दलपुर पंचायत की मुखिया आशा देवी, मुखियापति योगेंद्र यादव ने बताया कि सब्दलपुर गांव के रामकृपाल सिंह, बाबूराही के इंद्रदेव यादव सहित कई लोगों को नीलगायों ने जख्मी कर दिया है. इससे पंचायतवासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से नीलगायों को कब्जे में लेने की मांग की है.