सांसद की मेहनत ने लाया रंग : संजय
बेगूसराय(नगर). औद्योगिक नगरी जो मृतप्राय हो गयी थी, केंद्र सरकार ने उसे सींचना शुरू कर दिया है. अचानक बरौनी फर्टिलाइजर जब बंद हो गया तो पूरे जिले में निराशा छा गयी थी, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट ने उसे फिर से खोलने का निर्णय लिया तो लोगों को मानों विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता […]
बेगूसराय(नगर). औद्योगिक नगरी जो मृतप्राय हो गयी थी, केंद्र सरकार ने उसे सींचना शुरू कर दिया है. अचानक बरौनी फर्टिलाइजर जब बंद हो गया तो पूरे जिले में निराशा छा गयी थी, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट ने उसे फिर से खोलने का निर्णय लिया तो लोगों को मानों विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है. लेकिन, सांसद डॉ भोला सिंह की मेहनत ने रंग लाया और उनकी पीएम से मुलाकात ने बरौनी फर्टिलाइजर के बंद किस्मत के ताले को खोल दिया. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बरौनी फर्टिलाइजर को पुन: चालू कराने की स्वीकृति प्रदान करने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से बेगूसराय में औद्योगिक नगरी का जाल बिछने लगा है. भाजपा नेता पवन सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, जयराम दास, राजीव रंजन कुशवाहा, नीरज शांडिल्य समेत अन्य नेताओं ने इसके लिए सांसद डॉ भोला सिंह को बधाई दी है.