सूचना के अधिकार की उड़ रहीं धज्जियां : वीरेंद्र

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले में सूचना के अधिकार कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. भ्रष्टाचार की चपेट में आने के भय से पदाधिकारी सूचना उपलब्ध नहीं कराते हैं. उक्त बातें एंटी क्रप्शन ऑफ इंडिया के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने शहर के मीरगंज में आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:02 PM

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले में सूचना के अधिकार कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. भ्रष्टाचार की चपेट में आने के भय से पदाधिकारी सूचना उपलब्ध नहीं कराते हैं. उक्त बातें एंटी क्रप्शन ऑफ इंडिया के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने शहर के मीरगंज में आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जिला प्रशासन को यह पता नहीं है कि बेगूसराय में कितने एनजीओ काम कर रहे हंै. बैठक में राज्य सचिव किशोरी प्रसाद सिंह, जिला प्रभारी मो तौकिर आलम, मो अबू बकर, बमबम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.