शिक्षक संघ ने झोंकी ताकत

पटना में कल होनेवाले अनशन की सफलता के लिए टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने की बैठकबेगूसराय(नगर). टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बेगूसराय ने आगामी 3 अप्रैल को पटना में संघ के द्वारा आहूत विधानसभा मार्च और बेमियादी अनशन की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. संघ की विभिन्न प्रखंड इकाइयां एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:02 PM

पटना में कल होनेवाले अनशन की सफलता के लिए टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने की बैठकबेगूसराय(नगर). टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बेगूसराय ने आगामी 3 अप्रैल को पटना में संघ के द्वारा आहूत विधानसभा मार्च और बेमियादी अनशन की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. संघ की विभिन्न प्रखंड इकाइयां एवं संकुल इकाइयों की बैठकों के जरिये इस बार के विधानसभा मार्च और बेमियादी अनशन को वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई में तब्दील करने का संकल्प लिया जा रहा है. शिक्षकों ने कहा कि नीतीश सरकार चरणबद्ध वेतनमान पर विमर्श की राग अलाप रही है, जिसके खिलाफ टीइटी, एसटीइटी शिक्षकों में भारी रोष है. टीइटी,एसटीइटी शिक्षकों के संगठन ने सरकार के भेदभाव की नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी 3 अप्रैल को पटना में विधानसभा मार्च बेमियादी अनशन का एलान किया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ सरकार के वेतनमान पर टाल-मटोल के रवैये एवं भेदभाव की राजनीति का कड़ा प्रतिवाद करता है. उन्होंने इसके खिलाफ आहूत विधान सभा मार्च और बेमियादी अनशन में तमाम नियोजित शिक्षकों से पटना चलने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version