फसल क्षति को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने सौंपा स्मारपत्र
मंसूरचक. पिछले दिन तेज आंधी व वारिश होने से गेहूं,दलहन,मक्का की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके कारण किसान चिंतित हंै. किसानों की भारी आर्थिक क्षति हुई है. पैक्स अध्यक्ष रामसागर ईश्वर, मधुकांत कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी देवता, हरिशंकर झा ने सम्मिलित रूप से फसल क्षति की लिखित सूचना बीडीओ डॉ अशोक कुमार […]
मंसूरचक. पिछले दिन तेज आंधी व वारिश होने से गेहूं,दलहन,मक्का की फसल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके कारण किसान चिंतित हंै. किसानों की भारी आर्थिक क्षति हुई है. पैक्स अध्यक्ष रामसागर ईश्वर, मधुकांत कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी देवता, हरिशंकर झा ने सम्मिलित रूप से फसल क्षति की लिखित सूचना बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर चौधरी को देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.