profilePicture

सदस्यों ने सफल सहकारिता की ली जानकारी

किरतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के डेयरी के अध्यक्षों व निर्देशक मंडल सदस्यों ने किया भ्रमणतस्वीर-कार्यक्रम में भाग लेते पदाधिकारी तस्वीर-6भगवानपुर.प्रखंड अंतर्गत किरतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के क्रियाकलाप व सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का अध्ययन करने के लिए बुधवार को बिहार के विभिन्न डेयरी के अध्यक्ष एवं निर्देशक मंडल सदस्यों ने भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:02 PM

किरतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के डेयरी के अध्यक्षों व निर्देशक मंडल सदस्यों ने किया भ्रमणतस्वीर-कार्यक्रम में भाग लेते पदाधिकारी तस्वीर-6भगवानपुर.प्रखंड अंतर्गत किरतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के क्रियाकलाप व सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का अध्ययन करने के लिए बुधवार को बिहार के विभिन्न डेयरी के अध्यक्ष एवं निर्देशक मंडल सदस्यों ने भ्रमण किया. कोशी, तिरहुत, मगध, डेयरी के अध्यक्षों और निर्देशक मंडल सदस्यों ने सफल सहकारिता की जानकारी ली. बरौनी डेयरी के प्रभारी आरके सिंह ने बेगूसराय में श्वेत क्रांति की विस्तार से जानकारी दी. बरौनी डेयरी सहकारिता की बदौलत दुग्ध संग्रह में अपनी अलग पहचान बनायी है.यहां की सहकारिता प्रारूप को अन्य डेयरी भी अपना कर बिहार में श्वेत क्रांति को एक मंजिल तक पहुंचा सकते है.इसके लिए डेयरी अध्यक्षों व निर्देशक मंडल सदस्यों को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है. इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार महतो ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर कोशी दुग्ध संघ के अध्यक्ष देवनारायण यादव, मगध डेयरी गया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, तिरहुत डेयरी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष नागेश्वर राय, कोशी डेयरी के एमडी आरके सिंह,बरौनी दुग्ध संघ के प्रभारी प्रशिक्षण केपी चौधरी,सहरसा मधैपुरा जोन के क्षेत्रीय प्रभारी रवि कुमार, देवनारायण यादव, रंजना देवी, रेखा देवी, सविता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version