20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता व जनादेश के साथ हुआ धोखा : मंत्री

बेगूसराय (नगर) : हमारी सरकार बिहार में विभिन्न योजनाओं को जनता से सीधे जोड़ कर यहां तक पहुंची है. लेकिन, भाजपा ने बिहार की साढ़े 10 करोड़ जनता व जनदेश के साथ धोखा किया है. इसका प्रायश्चित उसे आनेवाले समय में भुगतना पड़ेगा. ये बातें शहर के दिनकर भवन में जदयू के बेगूसराय विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता […]

बेगूसराय (नगर) : हमारी सरकार बिहार में विभिन्न योजनाओं को जनता से सीधे जोड़ कर यहां तक पहुंची है. लेकिन, भाजपा ने बिहार की साढ़े 10 करोड़ जनता व जनदेश के साथ धोखा किया है. इसका प्रायश्चित उसे आनेवाले समय में भुगतना पड़ेगा. ये बातें शहर के दिनकर भवन में जदयू के बेगूसराय विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहीं. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से मिशन 2014 में लग जाने की अपील की. आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा ने कहा कि बिहार का विकास किसी से छिपा हुआ नहीं है. भाजपा के लोगों को चंद दिन पहले तक विकास दिखाई पड़ता था, लेकिन सत्ता सुख से अलग होते ही सब कुछ उल्टा दिखाई देने लगा है. उन्होंने आम लोगों से इस तरह के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की. सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन जदयू महानगर के अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय ने किया. मौके पर बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष चंदेश्वर चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम, पूर्व सांसद राजवंशी महतों, संगठन प्रभारी मनोज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव रतन सिंह, नगर निगम के मेयर सह जदयू नेता संजय सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, अमर कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार जीबू, रामवरण सिंह, नित्यानंद सिंह, चितरंजन सिंह, अरुण कुमार गांधी, अरविंद कुमार, सुधा वर्मा, चंद्रकुमार सिंह, अस्मत खातून, संजय दिवाकर, उदयशंकर प्रजापति, आलोक बर्द्धन, अनिल पटेल समेत बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया. जदयू नेता रतन सिंह ने सभी मंत्रियों को चादर से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें