जंगली जानवर कर रहे फसलों का नुकसान
गढ़पुरा . प्रखंड क्षेत्र के किसानों पर प्रकृति के साथ-साथ जंगली जानवरों की मार बदस्तूर जारी है. बनैला सूअर, नीलगाय जैसे जानवरों के आतंक से किसान परेशान हैं. कोरैय के किसान मुन्ना सिंह, मृत्युंजय कुमार,चंदन सिंह, मालीपुर के शबुरी महतो समेत गढ़पुरा कुम्हारसों आदि गांवों के किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा हवा, बारिश आदि […]
गढ़पुरा . प्रखंड क्षेत्र के किसानों पर प्रकृति के साथ-साथ जंगली जानवरों की मार बदस्तूर जारी है. बनैला सूअर, नीलगाय जैसे जानवरों के आतंक से किसान परेशान हैं. कोरैय के किसान मुन्ना सिंह, मृत्युंजय कुमार,चंदन सिंह, मालीपुर के शबुरी महतो समेत गढ़पुरा कुम्हारसों आदि गांवों के किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा हवा, बारिश आदि से फसलों को नुकसान तो हो ही रहा है, लेकिन जंगली जानवरों के आतंक ने बची-खुची सारी कसर पूरा कर दिया है.