बिना मौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ायी
नावकोठी. प्रखंड में जहां किसान अपनी मेहनत से फसल को तैयार कर अपने घर लाने की जुगाड़ में लगना शुरू ही किया. ऐसे में प्रकृति की लुका-छुपी व अचानक वर्षा हो जाना किसानों की परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे समय में जब गेहूं की कटाई जोरों पर है. कुछ ही मिनटों की बरसात […]
नावकोठी. प्रखंड में जहां किसान अपनी मेहनत से फसल को तैयार कर अपने घर लाने की जुगाड़ में लगना शुरू ही किया. ऐसे में प्रकृति की लुका-छुपी व अचानक वर्षा हो जाना किसानों की परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे समय में जब गेहूं की कटाई जोरों पर है. कुछ ही मिनटों की बरसात ने किसानों की नींद उड़ा दी. कुछ दिन पहले भी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं को काफी नुकसान पहुंचा था. इस समय किसानों की स्थिति बेहाल है. ऐसे समय में किसान सिर्फ भगवान के भरोसे ही अपनी आस को कायम किये हुए है.