हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी

चंद्रग्रहण को लेकर स्नान करने दूर-दराज से भी पहुंच श्रद्धालुतस्वीर-स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ तस्वीर-11बीहट ़ चैत्र पूर्णमासी के दिन वर्ष के पहले चंद्रग्रहण पर गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ सिमरिया घाट पर उमड़ पड़ी. चंद्रग्रहण के पूर्व और ग्रहण के पश्चात शनिवार की अहले सुबह से दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:04 PM

चंद्रग्रहण को लेकर स्नान करने दूर-दराज से भी पहुंच श्रद्धालुतस्वीर-स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ तस्वीर-11बीहट ़ चैत्र पूर्णमासी के दिन वर्ष के पहले चंद्रग्रहण पर गंगा स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ सिमरिया घाट पर उमड़ पड़ी. चंद्रग्रहण के पूर्व और ग्रहण के पश्चात शनिवार की अहले सुबह से दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने सिमरिया घाट पर हर-हर गंगे के जयकारे के साथ हजारों लोगों ने डुबकी लगायी. पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो देर शाम तक श्रद्घालु गंगा में गोता लगाते रहे. इस मौके पर दूर-दराज से आये लोगों ने बताया कि पूर्णमासी के दिन स्नान करने से पूर्व में किये गये सभी पापों का नाश हो जाता है. फिर व्यक्ति श्रद्घापूर्वक मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मां गंगे से पूर्व में हुई गलतियों को माफ करने व अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. स्नान-ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. गरीबों को अन्न, चूड़ा, चावल सहित अन्य सामग्री का दान दिया गया. गंगा स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं का कहना था कि गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही प्राणी के सभी पाप धूल जाते हैं. उन्होंने पूर्णमासी के दिन लगनेवाले पूर्णचंद्र ग्रहण के पूर्व और पश्चात गंगा स्नान को विशेष महत्वपूर्ण फलदायी बताया. विदित हो कि इस चैत्र पूर्णमासी के दिन लोगों को गंगा स्नान करने का इंतजार रहता है. लोगों का कहना है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है.

Next Article

Exit mobile version