हाइटेंशन तार से गेहूं की फसल जली
छौड़ाही. अंचल के वाजितपुर बहियार से गुजर रहा हाइटेंशन बिजली का तार टूट कर गिरने से 16 कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना बीती देर रात की है. वाजितपुर की मोसोमात अवंतिका देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
छौड़ाही. अंचल के वाजितपुर बहियार से गुजर रहा हाइटेंशन बिजली का तार टूट कर गिरने से 16 कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना बीती देर रात की है. वाजितपुर की मोसोमात अवंतिका देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.