शव दफनाने को लेकर विवाद

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपीघटनास्थल पर धारा 144 लागूवीरपुर. थाना क्षेत्र के मैदा वभनगामा में शनिवार को विवादित कब्रिस्तान की जमीन का विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में तनाव गहराने लगा है. इसकी भनक लगते ही जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, पुलिस कप्तान मनोज कुमार, सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपीघटनास्थल पर धारा 144 लागूवीरपुर. थाना क्षेत्र के मैदा वभनगामा में शनिवार को विवादित कब्रिस्तान की जमीन का विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में तनाव गहराने लगा है. इसकी भनक लगते ही जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, पुलिस कप्तान मनोज कुमार, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह समेत अन्य अधिकारी मैदा वभनगामां पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिये. साथ ही पुलिस प्रशासन ने विवाद को सुलझाने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक भी की. इस मौके पर उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत में सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. अगर किसी ने इस तरह की हरकत की, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल घटनास्थल पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. 20 लोगों पर 107 की कार्रवाई की जा रही है. वहीं तीन-चार चिह्नित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी तैयारी में प्रशासन जुट गया है. सोमवार को जिलाधिकारी ने इस मामले को लेकर कारगिल भवन में बैठक बुलायी है. इसमें उपस्थित होकर पूरी स्थिति को स्पष्ट करने को कहा गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पूरी स्थिति नियंत्रण में है. सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version