आग लगने से 125 झोपडी जलकर राख

बेगूसराय : अचानक लगी आग में 125 से अधिक झोपडीनुमा घर जल कर राख हो गये. यह घटना बिहार के बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत दिल्ली टोला में बीती रात हुई. मटिहानी प्रखंड के अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज बताया कि एक गेहूं के खेत में अचानक लगी यह आग दरियापुर वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 12:36 AM

बेगूसराय : अचानक लगी आग में 125 से अधिक झोपडीनुमा घर जल कर राख हो गये. यह घटना बिहार के बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत दिल्ली टोला में बीती रात हुई. मटिहानी प्रखंड के अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज बताया कि एक गेहूं के खेत में अचानक लगी यह आग दरियापुर वार्ड नंबर 7 के दिल्ली टोला में फैल गयी और उसने अपनी चपेट में 125 झोपडीनुमा घर को ले लिया जिससे वहां रखे खाने के समान, बर्तन, कपडा इत्यादि जल कर राख हो गये.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. पीडित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण के लिए उनकी सूची बनाई जा रही है.