फाइलों की जांच में गड़बड़ी व सनसनीखेज मामले आये
पदाधिकारियों में मची रही अफरा-तफरी नीमाचांदपुरा : नगर विकास सह आवास विभाग, पटना के प्रधान सचिव अमृतलाल मीना ने शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. इस मौके पर प्रधान सचिव ने धान क्रय से जुड़ी फाइलों की गहन जांच-पड़ताल की. सूत्रों ने बताया कि फाइलों की जांच में कई […]
पदाधिकारियों में मची रही अफरा-तफरी
नीमाचांदपुरा : नगर विकास सह आवास विभाग, पटना के प्रधान सचिव अमृतलाल मीना ने शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित धान क्रय केंद्र का जायजा लिया. इस मौके पर प्रधान सचिव ने धान क्रय से जुड़ी फाइलों की गहन जांच-पड़ताल की. सूत्रों ने बताया कि फाइलों की जांच में कई गड़बड़ी व सनसनीखेज मामले भी सामने आये हैं.
सचिव के कड़े रुख से पदाधिकारियों के पसीने छूटते रहे. जांचोपरांत प्रधान सचिव ने पत्रकारों को बताया कि जांच प्रतिवेदन सरकार को सौंपी जायेगी. प्रधान सचिव की गाड़ी सदर प्रखंड में अचानक घूसते ही प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची गयी. प्रधान सचिव के आने की सूचना जैसे-जैसे मिलती गयी, वैसे-वैसे जिला के वरीय पदाधिकारियों से लेकर प्रखंड कनीय कर्मचारी आनन-फानन में प्रखंड कार्यालय पहुंचते गये. इस दौरान दो घंटे तक प्रधान सचिव ने धान क्रय की समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी को भी कई निर्देश दिये. इस मौके पर डीडीसी डॉ कौशल किशोर, डीसीओ, बीडीओ रविशंकर कुमार, बीसीओ विपिन कुमार यादव, बीएओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.