मजदूरी को ले अनशन पर डटीं दो महिलाओं की हालत बिगड़ी
बखरी (नगर) : बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की मांग को लेकर अनशन पर बैठे सकरपुरा पंचायत के मनरेगा मजदूरों में दो महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी है. शनिवार को अनशनकारी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करने के बाद पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजू ने बताया कि अनशनकारी मजदूर राबड़ी देवी को निम्न रक्तचाप व गायत्री […]
बखरी (नगर) : बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की मांग को लेकर अनशन पर बैठे सकरपुरा पंचायत के मनरेगा मजदूरों में दो महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी है. शनिवार को अनशनकारी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करने के बाद पीएचसी के चिकित्सक डॉ राजू ने बताया कि अनशनकारी मजदूर राबड़ी देवी को निम्न रक्तचाप व गायत्री देवी को उच्च रक्तचाप की शिकायत सामने आयी है.
उन्होंने कहा कि बीमार मजदूरों से दवा लेने का अनुरोध किया गया है, लेकिन उनलोगों ने दवा लेने से इनकार कर दिया है. मजदूर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर डटे हैं. शनिवार को अनशनकारियों के समर्थन में कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. भाकपा अंचल सचिव शिव सहनी, सूर्यकांत पासवान, यूथ फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष संजय राय आदि ने मजदूरों की मांगों को जायज ठहराते हुए अनशन समाप्त कराने की मांग की.