नहीं रुक रहे पीड़ितों के आंसू

शुक्रवार को अगलगी में दो सौ से अधिक घर जल गये थे मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के दरियारपुर स्थित दिल्ली टोला में शुक्रवार को भीषण अगिAकांड की घटना का भय अभी भी अग्निपीड़ितों के जेहन से नहीं निकल रहा है. अपनी आंखों के सामने जलते हुए आशियाने और मुंह की रोटी को छीनते देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:31 AM
शुक्रवार को अगलगी में दो सौ से अधिक घर जल गये थे
मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के दरियारपुर स्थित दिल्ली टोला में शुक्रवार को भीषण अगिAकांड की घटना का भय अभी भी अग्निपीड़ितों के जेहन से नहीं निकल रहा है. अपनी आंखों के सामने जलते हुए आशियाने और मुंह की रोटी को छीनते देख लोग अभी भी दहशत में हैं. घटना के दूसरे दिन भी पीड़ितों की चीख और चीत्कार को सुन कर आनेवाले लोग भी अपनी आंखों से आंसू को नहीं रोक पा रहे हैं.
हालांकि, इस घटना के बाद कई दलों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अगिAपीड़ितों को सांत्वना देने का काम किया जा रहा है. अभी भी कई ऐसे अग्निपीड़ित परिवार हैं जो खुले आसमान में रहने को विवश हैं. इस कड़ाके की धूप व बेमौसम की मार से अगिAपीड़ित जूझ रहे हैं. लेकिन, सरकारी स्तर पर अभी भी अगिAपीड़ितों के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जा सकी हैं. इससे अगिAपीड़ित परिवारों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
राहत के नाम पर प्रशासन कर रहा महज खानापूर्ति :जिला प्रशासन के द्वारा अगिAपीड़ितों के लिए अभी पॉलीथिन सीट, प्रति परिवार 47 सौ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. राशन उपलब्ध कराने की भी बात की जा रही है. लेकिन घटना के दूसरे दिन तक किसी भी अगिAपीड़ित परिवार को राशन नहीं मुहैया कराया जा सका है. इसके लिए अगिAपीड़ित परिवार टकटकी लगाये हुए हैं. ज्ञात हो कि इस अगिAकांड में 200 से अधिक लोगों का आशियाना जल कर राख हो चुका है. इस घटना में करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति भी चंद मिनटों में ही राख में तब्दील हो गयी. घटना के बाद पूरा इलाका मानों श्मशान में तब्दील हो चुका है.
96 परिवारों को 4 लाख, 41 हजार की राशि वितरित :दरियारपुर में अगिAकांड की घटना के बाद 105 परिवारों के बीच तत्काल जिला एवं अंचल पदाधिकारियों के द्वारा राहत सामग्री का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अगिAकांड के 96 पीड़ित परिवारों के बीच 4 लाख, 51 हजार, दो सौ रुपये का वितरण किया गया.
शेष पीड़ित परिवारों को भी राशि उपलब्ध कराने की बात बीडीओ भरत कुमार सिंह ने कही. इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, भाजपा नेता सह समाजसेवी सव्रेश कुमार, जिला पार्षद बेबी कुमारी, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार, बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीआइ सुरेंद्र सिंह, सीओ वीरेंद्र कुमार, प्रखंड नाजिर अजीत कुमार पासवान, राजस्व कर्मचारी धर्मराज, कांग्रेस नेता मो करीम, बबलू यादव, मंत्रेश्वर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
त्वरित कार्रवाई करने में प्रशासन विफल : संजय :भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अगिAपीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए दरियारपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अग्नि आपदा में त्वरित कार्रवाई करने में प्रशासन को असफल बताया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगिA देवता ने इस हादसे में कई लोगों के अरमानों को राख कर दिया. योगेंद्र तांती के सारे अरमानों को जला दिया. रविवार को योगेंद्र तांती अपनी बेटी के तिलक देने के लिए जानेवाले थे. इसके लिए उन्होंने कर्ज लेकर सभी सामान की खरीदारी कर घर लाये थे.
जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में प्रशासनिक स्तर की विफलता साफ दिखती है. उनलोगों की पीड़ा व वेदना देखने के बाद एक दिन व एक रात का भोजन की व्यवस्था जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. इस काम में मटिहानी मंडल भाजपा अध्यक्ष सीताराम सिंह, दरियारपुर पंचायत अध्यक्ष संतू राय, भाजपा कार्यकर्ता मो जसीम, रवींद्र कुमार सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version