गरमी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराया
तस्वीर-बंद चापाकल तस्वीर-17गढ़पुरा . गरमी की शुरुआत होते ही पेयजल का संकट गहराने लगा है.क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी तौर पर प्रत्येक पंचायत स्तर पर जगह-जगह चयनित स्थानों पर चापाकल गाड़े गये थे, लेकिन घटिया तरीके से गाड़े गये सभी चापाकल खराब हो गये हैं. लोगों का कहना था कि गरमी के […]
तस्वीर-बंद चापाकल तस्वीर-17गढ़पुरा . गरमी की शुरुआत होते ही पेयजल का संकट गहराने लगा है.क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी तौर पर प्रत्येक पंचायत स्तर पर जगह-जगह चयनित स्थानों पर चापाकल गाड़े गये थे, लेकिन घटिया तरीके से गाड़े गये सभी चापाकल खराब हो गये हैं. लोगों का कहना था कि गरमी के दिनों में अगर चापाकल ठीक नहीं हुए तो पानी के लए हाहाकार मच जायेगा. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा बाजार स्थित पुराने एसबीआइ के आगे, कोरैय वार्ड-6 में रामशेखर सिंह के घर के समीप के अलावा सैकड़ों जगह इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. इस संबंध में लोगों ने अधिकारियों का इस आरे ध्यान आकृष्ट कराया है.