ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित मकान को नोटिस किया जाये

श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी जागीर गाछी, मक्खाचक की पुनर्गठित न्यास समिति की बैठक तस्वीर-जांच करते पदाधिकारी तस्वीर-20बखरी(नगर). श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी, जागीर गाछी, मक्खाचक की पुनर्गठित न्यास समिति की पहली बैठक ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित मकान, दुकान का मुद्दा उठा गया. पदेन अध्यक्ष सह सीओ नवीनचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ठाकुरबाड़ी की चल व अंचल संपत्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी जागीर गाछी, मक्खाचक की पुनर्गठित न्यास समिति की बैठक तस्वीर-जांच करते पदाधिकारी तस्वीर-20बखरी(नगर). श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी, जागीर गाछी, मक्खाचक की पुनर्गठित न्यास समिति की पहली बैठक ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित मकान, दुकान का मुद्दा उठा गया. पदेन अध्यक्ष सह सीओ नवीनचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ठाकुरबाड़ी की चल व अंचल संपत्ति के बारें में विस्तार से चर्चा हुई.सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अवैध तरीके से बिना पट्टा की जमीन जोतनेवालों पर नोटिस के बाद कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित मकान-दुकान को भी नोटिस किया जाय.इस संबंध में सचिव द्वारा सीओ को नामों की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया.सदस्यों ने ठाकुरबाड़ी की भूमि को डाक से बंदोबस्त करने का निर्णय लिया. वहीं, पूर्व न्यास समिति के कार्यकाल की समीक्षा की गयी. इससे पूर्व सीओ नवीचंद्र प्रसाद ने न्यास समिति के नवनियुक्त सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला कर बैठक की शुरुआत की. साथ ही सदस्यों को नियमावली एवं कर्तव्य व दायित्वबोध के बारे में विस्तार से बताया गया.

Next Article

Exit mobile version