चार भैंसों को मारने की प्राथमिकी
भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के नरहरिपुर गांव में अकस्मात चार भैसों की मौत हो गयी. इस संबंध में नरहरिपुर गांव निवासी फूचो सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की रात को सभी भैंसों को खिला कर और पानी पिला कर अपने घर सोने चला गया. सुबह पांच बजे उठा तो देखा चोरों […]
भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के नरहरिपुर गांव में अकस्मात चार भैसों की मौत हो गयी. इस संबंध में नरहरिपुर गांव निवासी फूचो सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की रात को सभी भैंसों को खिला कर और पानी पिला कर अपने घर सोने चला गया. सुबह पांच बजे उठा तो देखा चोरों भैसें जमीन पर मरी पड़ी हैं. उन्होंने आशंका जताया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भैंसों को जहर खिला कर मार दिया गया है.