गोली मार कर युवक को किया घायल
रामपुर चौक पर बीती रात खोरमपुर निवासी 25 वर्षीय मो मेहराज को अपराधियों ने गोली मारीमटिहानी. थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर बीती रात खोरमपुर निवासी 25 वर्षीय मो मेहराज को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना […]
रामपुर चौक पर बीती रात खोरमपुर निवासी 25 वर्षीय मो मेहराज को अपराधियों ने गोली मारीमटिहानी. थाना क्षेत्र के रामपुर चौक पर बीती रात खोरमपुर निवासी 25 वर्षीय मो मेहराज को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो मेहराज मैजिक गाड़ी लेकर रामपुर चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल होकर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. बाद में घटनास्थल पर पहुंचे लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि इन दिनों मटिहानी थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह लगातार मटिहानी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार थाना स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं.