राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति गठित

बेगूसराय(नगर). जनवादी प्रगतिशील मूल्यों के प्रतिबद्ध लेखक, कवियों, साहित्य कर्मजीवियों के लिए बेगूसराय की क्रांतिकारी धरती प्रेरक रही है. बेगूसराय में 30 एवं 31 मई को आयोजित होनेवाला संघ का सम्मेलन सफलतापूर्वक संचालित किया जायेगा. उक्त बातें जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव डॉ नीरज सिंह ने कर्मचारी भवन में कहीं. राज्य सम्मेलन के आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

बेगूसराय(नगर). जनवादी प्रगतिशील मूल्यों के प्रतिबद्ध लेखक, कवियों, साहित्य कर्मजीवियों के लिए बेगूसराय की क्रांतिकारी धरती प्रेरक रही है. बेगूसराय में 30 एवं 31 मई को आयोजित होनेवाला संघ का सम्मेलन सफलतापूर्वक संचालित किया जायेगा. उक्त बातें जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव डॉ नीरज सिंह ने कर्मचारी भवन में कहीं. राज्य सम्मेलन के आयोजन को लेकर स्वागत समिति का गठन किया गया. इसमें राजेंद्र प्रसाद सिंह स्वागताध्यक्ष, डॉ भगवान प्रसाद सिंह कार्यकारी स्वागताध्यक्ष, विनिताभ स्वागत सचिव, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये. इस मौके पर चंद्र कुमार शर्मा बादल, अवधेश रंजन, राजेंद्र साह, कला कौशल, संजीव शांति मेहता, सुरेश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.