बारिश के फुहारे में भी जमे रहे लोग
कार्यक्रम : हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के पांचवे वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने बिखेरा जलवातस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतस्वीर-19तस्वीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे तस्वीर-20बखरी(नगर). बच्चों को अंगरेजी की उत्तम शिक्षा प्रदान करने में सक्षम साबित हो रहा है इन हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल. सुदूर इलाके के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर प्रतिभावान बन रहे हैं. उक्त बातें […]
कार्यक्रम : हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के पांचवे वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने बिखेरा जलवातस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारीतस्वीर-19तस्वीर-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे तस्वीर-20बखरी(नगर). बच्चों को अंगरेजी की उत्तम शिक्षा प्रदान करने में सक्षम साबित हो रहा है इन हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल. सुदूर इलाके के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर प्रतिभावान बन रहे हैं. उक्त बातें एसडीओ अमित कुमार ने स्थानीय दून हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विचार व्यक्त किया. उद्घाटन के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने ऐसा समां बांधा की बारिश के फुहारे में भी लोग जमे रहे. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीसीएलआर शैलेंद्र कुमार दास, प्राचार्य एमए सम्स ने संयुक्त रूप से बच्चों को ट्रॉफी प्रदान किया. कार्यक्रम में मुंबई से आये उद्घोषक चंदन मिश्रा, कोरियोग्राफर, पिंकु, प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम में समां बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के डायरेक्टर मुजीबुर्र रहमान ने किया.
