ट्रक की ठोकर से शिक्षक की मौत
लाखो. लाखो ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित गंगा डेयरी के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक के जा रहे खगडि़या जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी शिक्षक 45 वर्षीय मो असफहानी उर्फ अकलू की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक अपने साढू के साथ बाइक से पपरौर […]
लाखो. लाखो ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित गंगा डेयरी के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक के जा रहे खगडि़या जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी शिक्षक 45 वर्षीय मो असफहानी उर्फ अकलू की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक अपने साढू के साथ बाइक से पपरौर जा रहे थे. इसी क्रम में बीआर 06जीए 3572 नंबर के ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दुर्घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि मो अकीब गंभीर रू प से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लाखो के ओपी अध्यक्ष अमित कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक केबी सिंह ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि उक्त अकलू नावकोठी हाइस्कूल में नियोजित शिक्षक के रू प में कार्यरत थे.