छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मंसूरचक. डीइएलइडी ओडिल का छह दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन मंसूरचक में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुल 39 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने बताया कि विद्यालय एवं कक्षा प्रबंधन,पर्यावरण,शिक्षा,अंगरेजी का शिक्षण, स्कूल, शिक्षा नीति विषय पर बताया जा रहा है. मौके पर वैद्यनाथ दत्त झा, धीरज कुमार,उमाकांत राय प्रशिक्षण के […]
मंसूरचक. डीइएलइडी ओडिल का छह दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन मंसूरचक में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुल 39 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने बताया कि विद्यालय एवं कक्षा प्रबंधन,पर्यावरण,शिक्षा,अंगरेजी का शिक्षण, स्कूल, शिक्षा नीति विषय पर बताया जा रहा है. मौके पर वैद्यनाथ दत्त झा, धीरज कुमार,उमाकांत राय प्रशिक्षण के रूप में उपस्थित थे.