तसवीर-बैठक में भाग लेते दोनों समुदायों के प्रतिनिधितसवीर-24बेगूसराय(नगर). जिले के वीरपुर प्रखंड में पिछले लंबे समय से कब्रिस्तान विवाद को लेकर आपसी तनाव का वातावरण बना हुआ है. कई बार लोगों के बीच इस मामले में झड़प भी हुई है. हालांकि, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक कर पूरी स्थिति की समीक्षा की. इस मौके पर दोनों पक्षों के 20-20 प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया. इस कमेटी में मेघन पासवान, राधे मुखिया, मौलाना ऐनुल हक काशमी, हैदल अली को शामिल किया गया. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जनाजे की नमाज पूर्व की भांति ही अदा की जायेगी. इस मौके पर कब्र के आसपास गंदगी नहीं फैलाने समेत अन्य कई बिंदुओं पर निर्णय लेते हुए आपसी शांति व सौहार्द बनाये रखने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर एडीएम एनके झा, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के अलावा अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
कब्रिस्तान मामले को ले प्रशासन ने बुलायी बैठक
तसवीर-बैठक में भाग लेते दोनों समुदायों के प्रतिनिधितसवीर-24बेगूसराय(नगर). जिले के वीरपुर प्रखंड में पिछले लंबे समय से कब्रिस्तान विवाद को लेकर आपसी तनाव का वातावरण बना हुआ है. कई बार लोगों के बीच इस मामले में झड़प भी हुई है. हालांकि, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत समाहरणालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement