चमथा गांव से फरार आरोपित गिरफ्तार(आवश्यक
बेगूसराय(कार्यालय). पिछले दिनों चमथा में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में पंडारक थाना कांड संख्या-41/2015 के फरार आरोपित चमथा नंबर दियारा निवासी लालबाबू राय, सुरेंद्र राय, गंगा विशुन राय व राकेश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग इसी […]
बेगूसराय(कार्यालय). पिछले दिनों चमथा में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में पंडारक थाना कांड संख्या-41/2015 के फरार आरोपित चमथा नंबर दियारा निवासी लालबाबू राय, सुरेंद्र राय, गंगा विशुन राय व राकेश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आनेवाले दिनों में एक भी अभियुक्त व अपराधी सड़क पर व गांव में दिखाई नहीं देगा.