महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन
साहेबपुरकमाल. खरहट काली मंदिर मैदान में स्व जवाहर यादव स्मृति महिला फुटबॉल मैच में आजाद क्लब, खरहट ने वेलदौर महिला टीम को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने किया. खेल प्रारंभ होने के कुछ ही देर के बाद ही खरहट टीम की […]
साहेबपुरकमाल. खरहट काली मंदिर मैदान में स्व जवाहर यादव स्मृति महिला फुटबॉल मैच में आजाद क्लब, खरहट ने वेलदौर महिला टीम को एक गोल से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने किया. खेल प्रारंभ होने के कुछ ही देर के बाद ही खरहट टीम की लक्ष्मी कुमारी ने एक गोल दाग कर विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया, जो खेल के अंत तक बरकरार रहा. मैच का नेतृत्व विनय यादव ने किया, जबकि रेफरी की भूमिका मानसी के शंकर सिंह ने निभायी. इस मौके पर संयोजक कपिलदेव साह, राजेंद्र यादव, प्रो सुबोध यादव, सरपंच जयजय राम यादव, नीरज कुमार, साहेब सिंह आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.