पंचायत सचिवों की समीक्षात्मक बैठक
बरौनी. प्रखंड कार्यालय, तेघड़ा के सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिवों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में तेघड़ा की विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा वंचित लोगों के बीच पेंशन की राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायतों के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक […]
बरौनी. प्रखंड कार्यालय, तेघड़ा के सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिवों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में तेघड़ा की विभिन्न पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा वंचित लोगों के बीच पेंशन की राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायतों के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर तेघड़ा के प्रभारी बीडीओ अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतम कुमार जायसवाल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के कई पंचायत सचिव और ब्लॉककर्मी उपस्थित थे.