दो बीघा गेहूं की फसल जल कर राख
बिजली के तार से निकली चिनगारी बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत की नींगा पंचायत के मिर्जापुर चांद में बिजली के तार से निकली चिनगारी से खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की घटना में मिर्जापुर चांद के किसान रामचंद्र सिंह, बच्चा सिंह, अक्ल भगत एवं बहादुर […]
बिजली के तार से निकली चिनगारी बीहट़ बरौनी प्रखंड अंतर्गत की नींगा पंचायत के मिर्जापुर चांद में बिजली के तार से निकली चिनगारी से खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की घटना में मिर्जापुर चांद के किसान रामचंद्र सिंह, बच्चा सिंह, अक्ल भगत एवं बहादुर पासवान के लगभग दो बीघे के खेत में लगी गेहूं की फसल देखते-ही-देखते जल कर स्वाहा हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. नींगा पंचायत की मुखिया मिथिलेश कुमारी ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ को सुबह में ही बिजली के तार से चिनगारी निकलने की सूचना दी गयी थी, परंतु त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी. इसके कारण उक्त घटना घटी. बरौनी ग्रामीण मंडल भाजपा मंत्री व मिर्जापुर चांद निवासी विकास कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश है.