भागवत कथा में प्रतिदिन उमड़ रहे भक्त
बरौनी फ्लैग के भक्तियोग पुस्तकालय परिसर में प्रवचन सुनने जुट रहे श्रद्धालुश्रीकृष्ण की शरण में आने से माया से मिलती है मुक्ति : देवी चित्रलेखा तसवीर-प्रवचन करतीं देवी चित्रलेखा व उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़तसवीर-14,15तेघड़ा(नगर). बरौनी फ्लैग के भक्ति योग पुस्तकालय के मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में कथावाचक देवी चित्रलेखा का प्रवचन सुनने […]
बरौनी फ्लैग के भक्तियोग पुस्तकालय परिसर में प्रवचन सुनने जुट रहे श्रद्धालुश्रीकृष्ण की शरण में आने से माया से मिलती है मुक्ति : देवी चित्रलेखा तसवीर-प्रवचन करतीं देवी चित्रलेखा व उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़तसवीर-14,15तेघड़ा(नगर). बरौनी फ्लैग के भक्ति योग पुस्तकालय के मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में कथावाचक देवी चित्रलेखा का प्रवचन सुनने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को देवी चित्रलेखा ने अपने प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शरण में जो भक्त आ जाता है वह माया के तमाम चक्रव्यूह से बच जाता है. उन्होंने अपनी संगीतमय कथा के दौरान भक्तों के बीच भक्ति रस की छटा बिखेरते हुए कहा कि क्रोध से परिवार और समाज में तनाव का वातावरण पैदा होता है. लोगों को क्रोध से बचना चाहिए. विशाल पंडाल में चल रही भागवत कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. देवी चित्रलेखा के कथा वाचन से पूरा इलाका भक्ति रस में सराबोर है. इस आयोजन ने पूरे बरौनी गांव में वृंदावन जैसा दृश्य दिख रहा है. इस मौके पर आयोजक पंकज सिंह ने बताया कि कथा वाचन को सुन कर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और संतोष है. इस कथा के श्रवण से समाज में भी बदलाव आयेगा. इस मौके पर विनोद कुमार राय, परमानंद सिंह, भोला सिंह, सुधीर सिंह, शिव कुमार केजरीवाल, अशोक कुमार सिंह, भागीरथ सिंह समेत कई लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में रात-दिन लगे हुए हैं.
