क्रिकेट टी 20 लीग मैच का उद्घाटन

तस्वीर-उदघाटन करते सांसद तस्वीर-10चेरियाबरियारपुर. सामाजिक सरोकार से ही मनुष्य का अस्तित्व बनता है. उक्त बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने मंगलवार को कोरजाना गांव में अर्पणया क्रिकेट टी-20 लीग मैच के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि यह खेल आज युवा पीढ़ी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खेल के माध्यम से गांव-गलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:03 PM

तस्वीर-उदघाटन करते सांसद तस्वीर-10चेरियाबरियारपुर. सामाजिक सरोकार से ही मनुष्य का अस्तित्व बनता है. उक्त बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने मंगलवार को कोरजाना गांव में अर्पणया क्रिकेट टी-20 लीग मैच के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि यह खेल आज युवा पीढ़ी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खेल के माध्यम से गांव-गलियों से युवा प्रतिभाएं निकलती हैं. यह आयोजन युवा पीढ़ी के मन उत्साह और जज्बात का परिणाम है. सिमरिया घाट पुल के नवनिर्माण, बरौनी खाद कारखाने का पुनर्रुद्धार एवं बरौनी तेल शोधक कारखाने का विस्तार किये जाने की चर्चा की. मौके पर भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में जिले को मिली सौगात सांसद की देन है. अध्यक्षता भाजपा नेता अनिल सिंह ने की. उद्घाटन मैच सूर्यपुरा एवं कोरजाना की टीम के बीच खेला गया. मौके पर रौशन कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, अन्नु कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version