खिलाडि़यों को हरसंभव सहयोग दिया जायेगा

रिफाइनरी टाउनशिप में विशेष ताइक्वांडो कैंप का आयोजनतसवीर-समापन समारोह में खिलाड़ी प्रतिभागी के साथ अतिथितसवीर-6बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के द्वारा विशेष ताइक्वांडो कैंप का आयोजन किया गया. उक्त कैंप एक अप्रैल से शुरू हुआ है. इसका समापन 7 अप्रैल मंगलवार को किया गया. समापन समारोह में मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:03 PM

रिफाइनरी टाउनशिप में विशेष ताइक्वांडो कैंप का आयोजनतसवीर-समापन समारोह में खिलाड़ी प्रतिभागी के साथ अतिथितसवीर-6बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के द्वारा विशेष ताइक्वांडो कैंप का आयोजन किया गया. उक्त कैंप एक अप्रैल से शुरू हुआ है. इसका समापन 7 अप्रैल मंगलवार को किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीटीएमयू के महासचिव संजीव कुमार, संगठन मंत्री ललन कुमार, सचिव भोगेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, अभिषेक कुमार के द्वारा बाहर से आये प्रशिक्षक राजेश कुमार साहु तथा बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही को सम्मानित किया गया. इस मौके पर महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि ताइक्वांडो जिले में राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. साथ ही खेल आत्मरक्षा के साथ-साथ एक मजबूत खेल के रू प में आया है. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को आनेवाले समय में बीटीएमयू की तरफ से हरसंभव सहयोग प्रदान करने का कार्य किया जायेगा. मौके पर संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने कहा कि उक्त कैंप में कल्याण केंद्र से 15, बलिया ताइक्ववांडो क्लब से 10, बछवाड़ा से 7, बरौनी क्लब से 3, रॉयल बिहार क्लब, नींगा से दो तथा सीतामढ़ी एवं पश्चिम बंगाल से एक-एक प्रतिभागी भाग लिये. इस मौके पर प्रशिक्षक मणिकांत, अनिल कुमार तांती, मो फरकान, मनोज स्वर्णकार, राजकुमार सहनी, श्याम कुमार राज, मो कैसर रियाज, नीरज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version