बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया गया जागरू क
बेगूसराय(नगर). विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बरौनी फ्लैग के सैकड़ों बच्चों के बीच स्वास्थ्य की देखरेख में बताया गया. इस मौके पर आनंद योग एवं प्राकृतिक संस्थान के निदेशक योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार ने बच्चों के बीच कई प्रकार के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के समान में स्वार्थपरक व्यवसाय के कारण आज लोग फूड […]
बेगूसराय(नगर). विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बरौनी फ्लैग के सैकड़ों बच्चों के बीच स्वास्थ्य की देखरेख में बताया गया. इस मौके पर आनंद योग एवं प्राकृतिक संस्थान के निदेशक योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार ने बच्चों के बीच कई प्रकार के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के समान में स्वार्थपरक व्यवसाय के कारण आज लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कि बदलते परिवेश में अधिक पैसा कमाने की होड़ में सभी चीजों में मिलावट की जा रही है. कर्बाइड और जहरीले रंगों से मनुष्य के आंतों में घाव, मिरगी, हाइपर टेंशन, किडनी में गड़बड़ी जैसी बीमारियों का शिकार हो ना पड़ रहा है. इसके लिए हमलोगों में स्वयं जागरू कता लाने की जरू रत है.