नहीं हुआ मुआवजा राशि का भुगतान

साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के उत्तरी रेल एलायमेंट में मोहनपुर गांव के समीप पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी निर्माण कार्य का विरोध करते हुए मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया. हालांकि, वहां उपस्थित अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 22 लोगों को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:07 AM
साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के उत्तरी रेल एलायमेंट में मोहनपुर गांव के समीप पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी निर्माण कार्य का विरोध करते हुए मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया. हालांकि, वहां उपस्थित अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 22 लोगों को हिरासत में ले लिया.
इसके विरोध में गांव की दर्जनों महिलाएं मिट्टी लेकर पहुंचे ट्रक को मिट्टी गिराने से रोक दिया. इस पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया. फिर भी दर्जनों महिलाएं घंटों वहां डटी रहीं. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कार्य प्रारंभ कराया. इस दौरान इंजीनियर, ठेकेदार और प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि 25 अप्रैल, 2013 को मोहनपुर गांव में हमलोगों ने मांग के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया था.
एडीएम बेगूसराय ने पुलिया निर्माण में पर्याप्त मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, परंतु आज तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हुआ. इतना ही नहीं पुलिया बनाने का वायदा भी छलावा साबित हो रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीण हरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, विशो शर्मा सहित अन्य ने बताया कि आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version