बाइक की डिक्की से पांच लाख उड़ाये

बेगूसराय(नगर) : दर प्रखंड की सांख पंचायत के सचिव वैद्यनाथ रजक की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने मंगलवार को पांच लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित पंचायत सचिव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस मौके पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीआरजीएफ व चतुर्थ आयोग योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:09 AM
बेगूसराय(नगर) : दर प्रखंड की सांख पंचायत के सचिव वैद्यनाथ रजक की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने मंगलवार को पांच लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित पंचायत सचिव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस मौके पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीआरजीएफ व चतुर्थ आयोग योजना के कार्यान्वयन हेतु पांच लाख रुपये बेगूसराय के बैंक ऑफ बड़ौदा से निकाले थे.
उक्त रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर बाजार की ओर निकला. भी मार्ट के पास पहुंचने पर किसी राहगीर ने डिक्की खुला रहने की सूचना दी. इसके बाद पंचायत सचिव ने नगर थाने में पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि चलती मोटरसाइकिल की डिक्की से कैसे रुपये निकाले सकते हैं.
प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. हालांकि, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version