पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक

गढ़पुरा. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के द्वारा किये गये गढ़पुरा में नमक सत्याग्रह स्थल पर पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. पदयात्रा कार्यक्रम की चौथी बरसी धूमधाम से मनाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:03 PM

गढ़पुरा. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के द्वारा किये गये गढ़पुरा में नमक सत्याग्रह स्थल पर पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. पदयात्रा कार्यक्रम की चौथी बरसी धूमधाम से मनाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें पदयात्रा बेगूसराय से गढ़पुरा आने के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, पथ में तोरणद्वार, रास्ते में रुकने पर ठहराव स्थल का चयन, लाइट, पंडाल, स्वागत समिति का गठन समेत विभिन्न बिंदुओं पर समिति सदस्यों के बीच विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर तारकेश्वर यादव, अजीत कुमार, मुकेश, विक्रम, अशोक बैठा, रामकरण समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version