दहेज हत्या के आरोपित रिहा
बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम संजय कुमार सिंह ने दहेज हत्या मामले के आरोपित चेरियाबरियारपुर थाने के खंजापुर निवासी रोशन खातून, मो मुर्तुजा एवं मंसूरचक थाने के परपुरा निवासी मो मोइन, मो कुरबान, मो खलील, मो मुस्तकीम उर्फ फुचो को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से छह […]
बेगूसराय(कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम संजय कुमार सिंह ने दहेज हत्या मामले के आरोपित चेरियाबरियारपुर थाने के खंजापुर निवासी रोशन खातून, मो मुर्तुजा एवं मंसूरचक थाने के परपुरा निवासी मो मोइन, मो कुरबान, मो खलील, मो मुस्तकीम उर्फ फुचो को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन पक्ष की ओर से छह गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपितों पर आरोप था कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर निवासी सूचक जफरूद्दीन की चचेरी बहन सफीना खातून उर्फ बानो को दहेज में 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल नहीं लाने के कारण 21 जुलाई, 2012 को हत्या कर दी थी.