बरौनी एनसीसी कैंप में दिया गया योग प्रशिक्षण

21 जून को है विश्व योग दिवसतस्वीर-प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स व अधिकारी तस्वीर-10गढ़हारा . आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण भारत वर्ष में एनसीसी द्वारा एक ही दिन व एक ही समय योगासन करने का निर्णय लिया गया है. इसी को ध्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:03 PM

21 जून को है विश्व योग दिवसतस्वीर-प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स व अधिकारी तस्वीर-10गढ़हारा . आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संपूर्ण भारत वर्ष में एनसीसी द्वारा एक ही दिन व एक ही समय योगासन करने का निर्णय लिया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए बरौनी स्थित एनसीसी ट्रांजिट कैंप में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन योग प्रशिक्षक अमरदीप कुमार, भागीरथ प्रसाद सिंह एवं अशोक चौरसिया द्वारा एनसीसी कैडेट्स एवं अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. 9 बटालियन एनसीसी के कर्नल सदानंद सिंह ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं डीजी के संयुक्त सौजन्य से प्रशिक्षण शिविर किया गया है. योग प्रशिक्षण शिविर में पटना, भागलपुर, रांची, गया, मुजफ्फरपुर सहित बिहार व झारखंड के 125 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.मौके पर कर्नल डीके सिन्हा, ब्रिगेडियर रतन कुमार, डीडीजी पटना ब्रिगेडियर समेत एनसीसी के पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर मुंगेर योग संस्थान के विजेंद्र एवं आनंद के नेतृत्व में जारी है. यह शिविर पांच से ग्यारह अप्रैल तक होगा.

Next Article

Exit mobile version